फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता की सुगबुहाट से पहले एसपी अशोक कूमार मीणा ने 11 उपनिरीक्षकांें को नई तैनाती दी है।
इसमें उपनिरीक्षक योगेन्द सिंह सोलंकी को पुलिस लाइन से लाकर थाना जहानगंज के राजपुताना चैकी का प्रभारी बनाया गया, उपनिरीक्षक जुगुल किशोर पाल को पुलिस लाइन से लाकर चुनाव सेल में भेजा गया, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी को पुलिस लाइन से लाकर थाना कमालगंज की भोजपुर चैकी का प्रभारी बनाया गया, उपनिरीक्षक बाल कृष्ण त्रिपाठी को प्रभारी चैकी पल्ला से थाना फर्रुखाबाद, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह को राजपुताना चैकी से लाकर प्रभारी चैकी पल्ला बनाया गया, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह दांगी को भोजपुर चैकी प्रभारी से थाना कंपिल, उपनिरीक्षक रघुवीर गोयल को पुलिस लाइन से थाना कायमगंज, उपनिरीक्षक उमाकंात अवस्थी को पुलिस लाइन से थाना कमालगंज, उपनिरीक्षक नेम सिंह को पुलिस लाइन से थाना फतेहगढ़,उपनिरीक्षक हरिनन्दन ओझा को पुलिस लाइन से महिला थाना, उपनिरीक्षक घनश्याम को पुलिस लाइन से थाना मेरापुर भेजा गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …