बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर के तत्वावधान में प्राचार्य रीतू सिंह के संरक्षण और निर्देशन में मिशन शक्ति पेज–5 की 90 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। गृह विज्ञान प्रवक्ता अंबरीन फातिमा ने छात्राओं को उनके निजी अंगों की साफ सफाई की आवश्यकता पर बल देते हुए पीरियड के दौरान होने वाली समस्याओं व संक्रमण के बारे में आगाह किया। साथ ही इन दिक्कतों से कैसे बचे इस विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी। शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता डॉक्टर नेहा मिश्रा ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए संतुलित आहार लेने के महत्व पर बात की तथा फास्ट फूड से दूरी बनाकर रखने को कहा। मिशन शक्ति प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संयोजन और संचालन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संकोच या शर्म नहीं करना चाहिए अपितु परिवार में उस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए और डॉक्टर से राय लेनी चाहिए जिससे समय से इन दिक्कतों से बचा जा सके।
प्राचार्य रीतू सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि शिक्षा और जागरूकता का अर्थ यही है कि हम स्वयं स्वस्थ रहे और अपने आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखे। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में नेहा, रिया, आयुषी, अनुष्का, नंदनी दुबे, साक्षी, सीता आदि रही। इस अवसर पर अजीत, किरण सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।