फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत कमालगंज में पैदल गस्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसामान्य से शांति व्यवस्था एवं नगर क्षेत्र में साफ सफाई बनाए रखने की अपील की। जहां डीएम,एसपी ने रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर सामान रखने वाले दुकानदारों को हिदायत दी और तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
