सीएम योगी और धामी ने चंद मिनटों में सुलझाया यूपी-उत्तराखंड का 21 साल पुराना विवाद

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  उत्तराखंड और यूपी के बीच बीते 21 साल से विवादित परिसंपत्तियों को लेकर दोनों ही राज्यों को बड़ी सफलता मिली है। आज जब दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री आमने सामने बैठे तो दोनों ही राज्यों के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे के लिए चला आ रहा विवाद एक ही झटके में खत्म हो गया। असल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक चली। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री प्रदेश के अफसरों के साथ बैठे और सालों से चले आ रहे विवादों का निपटारा किया। फिलहाल उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि दोनों राज्यों के बीच 21 साल पुराने परिसंपत्तियों का विवाद को सुलझा लिया गया है।
अपने लाव लश्कर के साथ लखनऊ पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि यूपी-उत्तराखंड के बीच छोटे भाई जैसा रिश्ता है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विवादों को निपटाने के लिए अपनी सहमति दे दी। सीएम धामी ने कहा कि दोनों राज्यों का संयुक्त सर्वे होगा और इसके बाद 1700 घरों सहित यूपी के काम के लिए सभी भूमि यूपी को दी जाएगी। उत्तराखंड के जिन दो बैराजों (वनबासा और किच्छा) की स्थिति खराब है, उनका पुनर्निर्माण यूपी सरकार करेगी। इसके साथ ही यूपी सरकार उत्तराखंड परिवहन निगम को बकाया 205 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
सीएम धामी ने कहा कि आवास विकास देनदारियों का भुगतान दोनों राज्यों द्वारा 50-50 प्रतिशत के तहत किया जाएगा। यही नहीं हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल को एक माह के भीतर उत्तराखंड को सौंपा जाएगा और सीएम योगी इस मौके पर वहां रहेंगे। किच्छा बस स्टैंड की जमीन उत्तराखंड को हस्तांतरित करने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड वन विभाग को 90 करोड़ रुपये देगी। वहीं सीएम धामी ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच 21 साल से जितने भी विवाद चल रहे थे आज उनका निपटारा दोनों के बीच हो गया है। वहीं सीएम धामी के साथ राज्य के आला अफसर भी लखनऊ के दौरे पर हैं। जहां आज सीएम योगी के साथ सीएम धामी की बैठक के बाद दोनों ही राज्यों के अफसरों की बैठक हुई। सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य सचिव एसएस संधू और सचिव पुनर्गठन रंजीत सिन्हा भी लखनऊ पहुंचे हैं।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *