राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर केक काटने से किया इंकार : सादगी का दिया परिचय, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 19 जून को अपना 55वां जन्मदिन पूरी सादगी के साथ मनाया। हाल ही में हुए पहलगाम में आतंकी हमला, अहमदाबाद में विमान हादसा और उनकी मां सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने किसी भी तरह के उत्सव से दूरी बनाए रखी। राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड, पर कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने केक काटने से साफ इनकार कर दिया।
पार्टी ने भी दिखाया संयम, कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ
कांग्रेस पार्टी ने भी इस अवसर पर बिना शोरगुल के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाड़ों और किसी भी तरह के जश्न की अनुमति नहीं दी गई। पार्टी के अनुसार, दूर-दराज से आए कार्यकर्ता सिर्फ राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, इसलिए केवल एक साधारण मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान राहुल ने सभी का धन्यवाद किया और देश की मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की।
“राहुल गांधी संवेदनशील नेता हैं, पीएम मोदी जैसे नहीं“ : सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि, “राहुल जी ने केवल कार्यकर्ताओं से भेंट की और किसी प्रकार का उत्सव नहीं मनाया। उन्होंने केक काटने से भी इनकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी दुखद घटनाओं के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात कर हंसती हुई तस्वीरें साझा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। यह संवेदनहीनता दर्शाता है।“
डोनाल्ड ट्रंप पर भी तीखी टिप्पणी
सुप्रिया श्रीनेत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आतंकी असीम मुनीर को प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त ’मुर्ग मुसल्लम’ खिला रहे हैं। जिन महिलाओं ने अपने घर-परिवार खोए हैं, वे प्रधानमंत्री को क्या जवाब देंगी? ट्रंप ने 15वीं बार भारत सरकार के दावों को गलत साबित किया है और पीएम मोदी की तुलना पाकिस्तान के शाहबाज शरीफ की बजाय एक आर्मी जनरल से कर दी है। प्रधानमंत्री को खुद सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए।“
राहुल और पार्टी ने दुखद घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नहीं किया उत्सव
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, जिससे देश भर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हुई। इन दोनों दर्दनाक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने जन्मदिन जैसे मौके पर भी किसी भी तरह की खुशी या शोर-शराबे से परहेज करना बेहतर समझा।

Check Also

लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए खतरा है एसआईआर : स्टालिन

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि मतदाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *