लाखों के अवैध अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लाखों रुपये के अवैध अफीम के साथ तीन तस्करों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को नगदी के साथ – साथ अन्य वस्तुए भी बरामद हुई है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
श्री मीणा ने बताया कि आज शहर कोतवाली पुलिस एंव एसओजी की संयुक्त कार्यवाही के चलते अंतर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्कर संद्दाम अंसारी पुत्र अब्बास अंसारी नि0 झारखण्ड,मंशूर अंसारी पुत्र मेंहदी अंसारी नि0 झारखण्ड,उदयवीर उर्फ बब्लू पुत्र छविराम नि0 उत्तर प्रदेश को ठण्डी सड़क स्थित पीएनबी बैंक के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 3 किलो ग्राम अवैध अफीम जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये,3150 रुपये की नकदी,3 मोबाइल,1 मोटर साइकिल बरामद हुई।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *