फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने देर रात्रि एक निरीक्षक सहित 29 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है।
जिसमें श्री मीणा ने निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद को पुलिस लाइन से लाकर न्यायालय सुरक्षा प्रभारी पद पर तैनात किया है। इसके अलावा 28 उपनिरीक्षकों में उपनिरीक्षक दिनेश यादव को रेलवे रोड चौकी इंचार्ज पद से लाकर थाना फर्रुखाबाद में लाया गया। आईटीआई चौकी प्रभारी मोहम्मद सरताज को थाना कंपिल भेजा गया। उपनिरीक्षक उदयवीर को पल्ला चौकी इंचार्ज से हटाकर थाना अमृतपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक रहमत खान को कर्नलगंज चौकी इंचार्ज से हटाकर मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया। उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार को याकूतगंज चौकी इंचार्ज से हटाकर थाना कमालगंज भेजा गया। उपनिरीक्षक सोहेल खान को सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी पद से हटाकर थाना मऊदरवाजा का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। उपनिरीक्षक मुनीर खान को बीबीगंज चौकी इंचार्ज पद से हटाकर थाना नवाबगंज भेजा गया। उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह को सिविल लाइन चौकी प्रभारी पद से हटाकर कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया। उपनिरीक्षक नितिन कुमार यादव को मेडिकल चौकी इंचार्ज से हटाकर कोतवाली कायमगंज भेजा गया। उपनिरीक्षक किरण पाल नागर को पखना चौकी इंचार्ज बीबीगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। थाना अमृतपुर की महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल की सिविल लाइन चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। थाना कंपिल के उपनिरीक्षक दीपक द्विवेदी को रेलवे रोड चौकी का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक प्रताप सिंह की आईटीआई चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। थाना कमालगंज के उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रजापति को याकूतगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया। थाना मऊदरवाजा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगदीश वर्मा को सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज बनाया गया। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार कश्यप को कोतवाली कायमगंज से हटाकर कायमगंज मंडी चौकी का इंचार्ज बनाया गया। उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा को कायमगंज मंडी चौकी प्रभारी पद से हटाकर पांचालघाट पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया गया। पांचालघाट चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पल्ला चौकी इंचार्ज पद तैनाती की गई। उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को थाना फतेहगढ़ से लाकरे बजरिया पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया गया। उपनिरीक्षक जितेंद्र पटेल थाना अमृतपुर से लाकर मेडिकल चौकी इंचार्ज बनाया गया। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव को थाना अमृतपुर से हटाकर थाना नवाबगंज भेजा गया। उपनिरीक्षक नर सिह को थाना नबावगंज से हटाकर थाना अमृतपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक विवेक कुमार को सेशन लॉकप से हटाकर थाना नवाबगंज भेजा गया। उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को जोनल रिजर्व से हटाकर थाना फर्रुखाबाद भेजा गया। उप निरीक्षक सुरेश सिंह को पुलिस लाइन से लाकर जोनल रिजर्व भेजा गया, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार को यूपी 112 से हटाकर सेशन लॉकप भेजा गया। उपनिरीक्षक रामाशंकर पांचाल को पुलिस लाइन से लाकर पखना पुलिस चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती दी है। उप निरीक्षक हेमंत कुमार को मीडिया सेल प्रभारी पद से हटाकर कर्नलगंज चौकी इंचार्ज बनाया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …