भारी मात्रा में बने अधबने असलाह और कारतूस बरामद
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने बुधवार को असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने असलहा बनाने और बेंचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में असलहे व उपकरण बरामद हुए। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड स्थित ऊंचा गांव के पास कृपा शंकर देवेंद्र कुमार कोल्ड स्टोरेज में अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही थी। इसकी सूचना गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को मिली तो पुलिस ने गोपनीय तरीके से निगरानी की और असलहे बनते वक्त छापेमारी कर दी। यहां असलहे बनाते हुए पुलिस टीमों ने 2 लोगों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में असलहे और उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम राजीव कुमार कठेरिया निवासी खाड़ेदेवर और पप्पू उर्फ तहसीन निवासी डुडवा बुजुर्ग बताया। पकड़े गए राजीव और तहसीन ने बताया कि वह लोग शस्त्र की दुकानों व लाइसेंस धारकों से खोखा ले लेते हैं और फिर बाजार से गंधक, पोटाश, रांगा व ताबीज
बनाने वाले पाइप और टिकली खरीद कर कारतूस तैयार करते हैं। इसके अलावा कबाड़ियों से लोहे की नाल व अन्य सामान लेकर असलहे बनाते हैं। यह सभी काम कोल्ड स्टोरेज के एक कमरे में करते थे।पुलिस टीम ने अवैध असलाह फैक्ट्री से 21 तमंचे पकड़े। जिसमें 14 तमंचे 315 बोर, 7 तमंचे 312 बोर, 84 कारतूस 315 बोर, 334 खोखा 315 बोर, 69 बुलट 315 बोर, 3 खोखा 12 बोर, गंधक पाउडर 374 ग्राम, 2 हथौड़ी, रेती, सुम्मी, आरी, ब्लेड, धौकनी, चाकू समेत बड़ी तादाद में उपकरण बरामद किए। अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम में
गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी देवेश कुमार, एसआई श्रीराम पटेल, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, आदित्य कुमार यादव, विकास अग्रहरि, अवधेश सिंह, अनुज गुर्जर, दुष्यंत कुमार और आदित्य कुमार पटेल मौजूद रहे।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के कमरे से पुलिस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी है। असलहा बनाने वाले खोखा लेकर उन्हें भरते थे और फिर चोरी-छिपे बेच देते थे। इस मामले में शस्त्र लाइसेंस धारकों की पड़ताल की जाएगी। कारतूस का किसने, कब और कहां इस्तेमाल किया, इसका ब्योरा एकत्र किया जाएगा।