कन्नौज : अब तक जिले को मिले 270 करोड़ निवेश के प्रस्ताव

15 जनवरी तक 500 करोड़ निवेश का लक्ष्य हासिल करने को उद्योग विभाग बहा रहा पसीना

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 500 करोड़ का लक्ष्य मिला है। इसको लेकर लगभग 150 करोड़ के प्रस्ताव अभी तक प्राप्त हुए हैं। उद्योग विभाग के माध्यम से प्रस्तावों को एमओयू करके निवेश सारथी एप पर अपलोड कराया गया। यह बात जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के तहत इन्वेस्टर मीट-2023 में कही गई।

नव वर्ष पर अतर एंड परफ्यूमर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में हुई इस बैठक में निर्माणाधीन इत्र पार्क में प्लॉट आवंटन और गैस पाइप लाइन का कार्य शुरू कराने पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह ने बताया कि अब तक जनपद में लगभग 270 करोड़ के एमओयू साइन कराए जा चुके हैं। 500 करोड़ का लक्ष्य 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि इत्र की पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कन्नौज के इत्र को और मशहूर करने के लिए जनपद के प्रमुख स्थानों पर ‘इत्र और इतिहास की नगरी में आपका स्वागत है’  लिखा होना चाहिए। इससे लोगों में उत्सुकता बढ़ेगी कि कन्नौज के इत्र में आखिर खास बात क्या है। मंत्री ने कहा कि कन्नौज को इत्र भूमि के रूम में स्थापित करने के लिए प्रत्येक वर्ष एक सेमिनार होना चाहिए। उन्होंने इत्र की ग्रेडिंग व शुद्धता की भी बात की।
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि इत्र बनाना आसान है, लेकिन बिक्री करना कठिन है। जिस दिन इत्र का बाजार बन जाएगा, उस दिन समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इत्र व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उत्साहित हैं। सांसद ने कहा कि पैकेजिंग इंस्टीट्यूट लगने के बाद इत्र की पैकेजिंग अच्छे तरीके से होगी। उन्होंने अरोमा यूनिवर्सिटी बनाए जाने पर भी चर्चा की। सांसद ने कहा कि इत्र के लिए चंदन आदि सामग्री बाहर से आती है, अगर रिसर्च हो तो यहां पर बहुत सारी चीजें उगाई जा सकती हैं। कन्नौज के किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित करने व मनरेगा से जोड़ने के लिये कार्य योजना बनाई जा रही है।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल ने कहा कि इत्र को बड़े स्तर पर बढ़ाया जाएगा। इत्र को व्यवसायिक माहौल दिलाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इत्र पार्क की जमीन को 30 से बढ़ाकर 50 एकड़ कर दिया गया है। पार्क के आसपास फूलों की खेती के लिए प्रयास हो रहे हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *