राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं देकर भाजपा खेमे में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद। हालांकि मायावती ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह इस यात्रा में शामिल होंगी या नहीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि वह अपने किसी प्रतिनिधि या बसपा पदाधिकारियों को इस में भेजेंगी या नहीं।
बताते चलें कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ओमप्रकाश राजभर और जयंत चैधरी आदि तमाम नेताओं को आमंत्रित किया है। इस यात्रा में शामिल होने से तमाम विपक्षी दल अभी दूरी बना रहे हैं लेकिन मायावती ने पत्र लिखकर राहुल गांधी को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर पत्र लिखने के लिए राहुल गांधी का आभार भी जताया। भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है। यह यात्रा लोनी, बागपत और शामली होते हुए सोनीपत की तरफ रवाना हो जाएगी।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *