कन्नौज : नवनीत की धारदार गेंदबाजी के आगे शाइन स्टार कानपुर हुई धराशायी।

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बोर्डिंग ग्राउंड में खेले जा रहे स्वर्गीय ओम प्रकाश पाठक स्मृति  राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरा मुकाबला शौर्य  क्रिकेट क्लब इटावा बनाम शाइन स्टार एकेडमी कानपुर के मध्य खेला गया।जिसमें इटावा ने कानपुर को 127 रनों से हराया। आज मैच का टॉस एसडीएम कन्नौज राकेश त्यागी द्वारा कराया गया। शौर्य क्लब इटावा ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इटावा की टीम 23 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उनके बल्लेबाज भास्कर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 55 रन बनाए अन्य बल्लेबाजो में दीपांशु 28 रन, विपिन यादव 14 रन, रमन ने 11 रन बनाए। कानपुर के गेंदबाज वैभव ने 3 विकेट इंद्रेश, नीरज शर्मा और सौरव यादव ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम नवनीत की गेंदबाजी के आगे पूरी तरह से धराशाई हो गई और मात्र 26 रन पर ऑल आउट हो गई। कानपुर टीम से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका उनके ओर से बल्लेबाज अंश ने 4 रन, सलमान ने 4 रन बनाए। इटावा के गेंदबाज नवनीत ने 4 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। अन्य गेंदबाजो में अभय ने 2 विकेट और विजय और रघु शर्मा ने भी एक एक विकेट लिया। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच नवनीत रहे। अब्दुल मलिक द्वारा उनको मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया। कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन सदस्यों के रूप में संजय सामवेदी, पवन त्रिवेदी, सजल सिंह, पारस दुबे, आनंद मिश्रा, आकाश मिश्रा आदि रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *