कन्नौज : सरकार का काम भेदभाव किये बिना जनकल्याण करना होता है

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर सांसद ने छात्रों को बांटे फोन और लैपटॉप

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुब्रत पाठक एवं विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत और जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह0, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से  मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प  अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए।

इस अवसर पर सांसद सुब्रत पाठक ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद कन्नौज में 21496 छात्रों का पंजीकरण हुआ था जिसमें से 13220 स्मार्टफोन और 3670 टैबलेट वितरण हेतु प्राप्त हुए हैं | अभी तक कुल 11865 स्मार्टफोन एवं 2956 टेबलेट 72 संस्थाओं द्वारा वितरित किए जा चुके हैं| उन्होंने कहा कि आज 1355 स्मार्टफोन 10 संस्थाओं के छात्रों को वितरित किए जा रहे हैं| उन्होंने कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हो जो योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री मिला है। हमारे समय पर योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री नहीं था। मुख्यमंत्री जाति, मजहब आदि बिना भेदभाव किए सब को एक तरफ से स्मार्टफोन वितरित कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने अपने चहेतों को ही योजनाओं का लाभ दिया लेकिन वर्तमान सरकार बिना किसी भेद भाव के योजनाओं का लाभ जनता को दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में देश व प्रदेश की सरकार की मुख्य भूमिका होती हैं और सरकार ईमानदार होगी तभी देश व प्रदेश विकसित होगा| कहा कि देश में मोदी जी प्रदेश में योगी जी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य कर रहे हैं| 

श्री पाठक ने कहा कि आजादी के बाद 2014 से व्यवस्था बदलने का काम हुआ है। पहले देश की स्थिति बहुत ही जर्जर थी। उन्होंने कहा कि देश को यदि आगे ले जाना है तो सबसे पहले देश के गरीबों का सशक्तिकरण करना होगा। बगैर गरीबों का विकास किए देश का विकास संभव नहीं है| इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी ने तय किया कि देश के गरीब लोगों का विकास करना होगा और उसी दिशा पर कार्य कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि ऐसा कोई घर नहीं होगा जिसमें  प्रधानमंत्री जी की कोई ना कोई योजना ना पहुंची हो, किसी का पक्का मकान बन गया होगा, तो किसी के दरवाजे पर शौचालय बना होगा, किसी को उज्जवला योजना का कनेक्शन मिल गया होगा, तो किसी को आयुष्मान योजना के अंतर्गत पाँच लाख रुपये से सालाना इलाज की व्यवस्था हो गई होगी। यदि किसी को कुछ नहीं मिला होगा तो 6 हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में जरूर मिला होगा| उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है तो देखा ही होगा कि पाकिस्तान में किस प्रकार से आटे की लूट मची हुई है और पड़ोसी मुल्क श्री लंका की हालत क्या हो गई। वहां किस प्रकार लूटमार मची हुई है, लेकिन हिंदुस्तान के अंदर हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा 80 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि रोजगार के कारण अपने प्रदेश के बच्चे दूसरे प्रदेशों व विदेशों में पलायन करके जाते हैं। कारण एक ही है कि उत्तर प्रदेश में उद्योग धंधे लगे नहीं हैं, जो उत्तर प्रदेश में उद्योग धंधे हुआ करते थे वह धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश से पलायन करके चले गए| उन्होंने कहा कि हर जनपद का कोई ना कोई अलग उत्पात था पूर्व में यहां के व्यापारियों को परेशान किया गया तो धीरे-धीरे व्यापारी यहां से पलायन करके चले गए। लेकिन आज योगी आदित्यनाथ जी जैसा ऐसा मुख्यमंत्री आया जिसने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के सुधारने का कार्य किया और उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री की स्थित बने और यहां बड़ी बड़ी इंडस्ट्री आये जिससे लोगों को उत्तर प्रदेश के ही अंदर रोजगार मिले इस मिशन पर लगन के साथ कार्य कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि आप लोग देख रहे हैं कि जो गरीबों की जमीनों पर कब्जा किए बैठे थे उन गुंडों की जमीनों को कब्जा कर और बनी हुई कोठियों को बुलडोजर से गिराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब योगी जी की सरकार बनी तो उन्होंने कहा कि भले ही मेरी कोई बेटी नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश की हर बेटी मेरी बेटी है और किसी ने मेरी बेटी पर आंख उठाकर देखा तो उसे तबाह कर दिया जाएगा| उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो अभियान चला और बड़े बड़े गुंडे मुर्गा बना दिए गए । यही योगी का शासन है, यह सरकार शोषित, वंचित की सरकार है, यह आमजनों की सरकार है, यह सरकार देश को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व के मानचित्र में देश को ले जाने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया है। मुख्यमंत्री ने कड़ा सुशासन स्थापित करके जनता को भयमुक्त वातावरण दिया है। कहा कि प्रदेश में हजारो करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है। इससे देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंने। सरकार की योजनाएं जनता के लिए जड़ीबूटी है। उन्होंने कहा कि यूपी दिवस का उद्देश्य यह है कि प्रेदश की स्थापना के विषय मे जाने। सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है वह जनता तक पहुँचनी चाहिए। कहा कि इस टैबलेट्स फोन से शिक्षा में सुधार होगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जानने में आसानी मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत क्लास 6 से 9 में पढ़ने वाले 10 लाभार्थियों को  लैपटॉप का वितरण किया गया। योजना के अन्तर्गत पूर्व में 18 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए जा चुके है। इस योजना में कोविड 19 के कारण मार्च 2020 के बाद अपने माता, पिता अथवा दोनो को खोने वाले बच्चों को प्रतिमाह 4000 रुपए की आर्थिक सहायता भी जाती है जिससे उनकी शिक्षा, पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आरoएनo सिंह, जिला विकास अधिकारी  नरेंद्र देव द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र बाबू, जिला पर्यटन अधिकारी चित्रगुप्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं छात्र/छात्राएं  उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *