फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 शालिनी द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुआ। तत्पश्चात डॉ0 अनामिका सक्सेना द्वारा सभी प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, महाविद्यालय कर्मचारियों व क्षेत्र के गणमान्यों के समक्ष निदेशक उच्च शिक्षा महोदय का संदेश पढ़ा गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुये डॉ0 सुंदर लाल द्वारा संविधान की मूल भावना व आज के दिन की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। डॉ0 अमित कुमार ने संविधान प्रदत्त हमारे कर्तव्यों व अधिकारों पर अपनी बात रखी। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में समाज के प्रति शिक्षा व शिक्षकों के दायित्यों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के छात्र वैभव, पूजा व आँशी द्वारा सांकृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।महाविद्यालय के कर्मचारी सुमित, किशनपाल, राजेश व सागर द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की गयीं तथा मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …