फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) माह के प्रथम व तृतीय शनिवार में लगने वाले समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों को समस्याओं से निजात दिलाने कायमगंज तहसील पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनसमस्यायें को सुनकर उनको त्वरित न्याय दिलाया।
आपको बतादें कि कायमगंज तहसील में समधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की। वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में आये 198 फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुना। जिसमें 21 फरियादियों को मौके पर न्याय दिलाया। जिसके उपरांत छूटे 177 फरियादियों को मौके पर त्वरित न्याय दिलाया। वहीं कुछ छूटे फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण त्वरित न्याय दिलाने हेतु मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश और कहा कि तय समय पर न्याय दिलाया जाए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …