25 हजार का ईनामी अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के धरपकड़ अभियान को सफल बनाते हुए राजेपुर पुलिस ने आज एक 25 हजार का ईनामी अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार आज थाना राजेपुर पुलिस ने 25 हजार का ईनामी माशा अल्ला पुत्र नबाव अली नि0 बंदायू जनपद को राजेपुर के गोटिया तिराह से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस को छानबीन के दौरान 1 तंमचा 315 बोर,2 जिंदा कारतूस,1 खोखा कारतूस,1 मोटर साइकिल व 1520 रुपये की नकदी बरामद हुई।

Check Also

टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *