भाजपा ने आठ साल में देश को महंगाई और बेरोजगारी में झोंका : बृजलाल खाबरी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   कांग्रेस के 60 साल और भाजपा के आठ साल जनता देख चुकी है। भाजपा के इन आठ सालों में देश को अपने दो दोस्तों को खुश करने के लिए मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया है। बच्चों के दूध व दवाई पर जीएसटी लगा दिया है। जबकि पेट्रोल, डीजल व शराब पर जीएसटी नहीं लगा रहे हैं। हिंदुस्तान 647 जातियों का देश है। राहुल गांधी की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा नफरत की राजनीति खत्म करने के लिए निकाली गई थी। यह बाते कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कही।
कांग्रेस भवन के सभागार में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका जिले में भ्रमण का उद्देश्य देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए आने वाले चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय करने का है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के अच्छे शब्द भी भाजपा को अभद्र लगते हैं। वह जानते हैं कि देश में कांग्रेस ही मुख्य विपक्षी दल है। इनको दबा दिया जाएगा तो देश में उनका एक छत्रराज कायम हो जाएगा। इसलिए वह सीबीआई, ईडी समेत अन्य सरकारी तंत्रों का इस्तेमाल कर फर्जी मुकदमें लिखकर डराना चाहती है लेकिन कांग्रेस ने जब अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके तो ये क्या हैं?
कानून के मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने जब से सत्ता संभाली है उसी दिन से कानून का राज समाप्त हो गया था। हम लोग इनको मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में हैं। वार्ता के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, प्रदेश महामंत्री सुबोध श्रीवास्तव, जिला प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष जेपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : पुलिस बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गर्भवती महिला की मौत दो और जख्मी

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   पुलिस की बस ने बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *