कन्नौज : बैंको को समयबध्द ढंग से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश

डिजिटल सेवाओ को सावधानी से प्रयोग करने की भी डीएम ने दी सलाह

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) डिजिटल सेवा सुविधाजनक और सुरक्षित है लेकिन उसका सावधानी से प्रयोग करना चाहिए ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी या पैसों का नुकसान न हो।

सरकार ने कृषकों की आय दुगुना करने के लिए विशेष कदम उठाए है। संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण कराए। संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तक का किया विमोचन। प्रधानमंत्री  सम्मान निधि के लाभार्थी आधार सीडिग अनिवार्य रूप से कराएं।यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैंकर्स जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बैंको द्वारा ऋण वितरण की प्रगति संतोषजनक न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के लिये ऋण प्राप्त करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आवेदनों में किसी प्रकार की कमी है तो समय देते हुये संबंधित व्यक्ति के साथ संबंधित विभाग को भी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। लम्बित आवेदन पत्रों का अविलम्ब निस्तारण कर सभी पात्र आवेदकों को ऋण मुहैया कराना सुनिश्चित करे। जिससे कि नये रोजगारों का अधिक से अधिक सृजन किया जा सके।

उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत बीमा कम्पनी यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा वर्ष 2022-23 खरीफ में 29407 किसानों का अपनी फसल का बीमा करवाया गया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत कुल लक्ष्य 12 के सापेक्ष 10 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कुल लक्ष्य 50 के सापेक्ष 41 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत कुल लक्ष्य 16 के सापेक्ष 28 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। प्रधान मंत्री  रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल लक्ष्य 60 के सापेक्ष शतप्रतिशत आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।

बैठक में बताया गया कि जनपद में केसीसी हेतु अभी तक कुल 119793 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से  62378 किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने एन0पी0ए0 एंव आर0सी0 के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि राजस्व विभाग एंव राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा वसूली की जा रही है जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11746 बाद गये जिसमें कुल 1173 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमे 944 मामलों का निस्तारण किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, आदि संबंधित बैंकर्स प्रतिनिधि एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *