गाडगे जी महराज ने हमेशा शिक्षा को दिया महत्व : महेन्द्र कटियार

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व मुख्यमंत्री एंव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में आज सपा ने शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर स्वच्छ भारत अभियान के प्रणेता, महान संत गाडगे जी महाराज की 147 वीं जयंती मनाई एंव उनके चित्रण पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कटियार ने कहा कि गाडगेजी महाराज एक महान संत थे। गाडगेजी हमेशा से शिक्षा को महत्व दिया करते थे। गाडगे जी कहते थे कि शिक्षा बड़ी चीज है, पैसे की तंगी हो तो खाने के बर्तन बेच दो, औरत के लिए कम दाम के कपड़े खरीदो, टूटे-फूटे मकान में रहो पर बच्चों को शिक्षा दिए बिना न रहो। गाडगे जी मानवता के सच्चे हितैषी, सामाजिक समरसता के द्योतक थे।
गोष्ठी में पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव,जहान सिंह लोधी, राजीव चतुर्वेदी, चेयरमैन हरीश यादव, शशांक सक्सेना, अशोक अंबेडकर, बंटी यादव, आशुतोष दीक्षित, हरिओम दयाल, शिव शंकर शर्मा, साजिद अली खान, राम नरेश दिवाकर, रुकमंगल सिंह यादव, बेचेलाल यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रवक्ता इलियास मंसूरी, खुर्शीद अहमद खान, आशीष शर्मा, मोहम्मद रोशन, निर्मल सिंह यादव, अमित कुमार यादव, राजेंद्र सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव, सुधांशु अंबेडकर, जितेंद्र गुप्ता, अमन चतुर्वेदी, आदिल अली, आरिफ खान, अंशुल यादव, मनोज यादव, नागेंद्र सिंह यादव, रवि यादव, मोहित यादव, शिवपाल सिंह यादव, धीरेंद्र यादव, शिवम यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *