फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार होली पर्व को शांति एंव सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर अंकुश कसने के लिए आज थाना जहानगंज प्रभारी बलराज भाटी ने क्षेत्र में शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर सबक सिखाया।
इस अवसर पर थाना जहानगंज प्रभारी बलराज भाटी ने ब्रेथ एनालाइजर से शराब का सेवन करने वालों की चेकिंग अभियान के दौरान 1 का चालान किया और सबक सिखाते हुए कहा कि होली पर्व शांति एंव सौहार्द का प्रतीक है। होली पर शराब का सवेन कर वाहन न चलायें, जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। नियमों का पालन कर स्वंय जिम्मेदार बने। शराब का सेवन करने वालों में जागरुकता लांए।
