महिलाएं समाज का अभिन्न अंग,सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करें : प्राचार्या डॉ शालिनी

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिवस में ग्राम प्रधान नीनोआ अजय कटियार के सहयोग से स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा अभियान के रुप में प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डा सुन्दर लाल के निर्देशन में सभी स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से दैनिक सत्रों का प्रारम्भ किया गया। योगाभ्यास के माध्यम से शिविर परिसर को अध्यात्मिक वातावरण में परवर्तित किया गया। जिसमें एकाग्रता के साथ कैसे अध्ययन किया जाय, अध्ययन दिनचर्या को कैसे व्यवस्थित किया जाय तथा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आध्यात्म की आवश्यकता आदि पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। विशेष शिविर के कार्यक्रम अधिकारी ने अपने राष्ट्रवादी विचारों से सभी स्वयंसेवकों को लाभांवित किया। शिक्षण सत्र में महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्या डॉ शालिनी ने वंचित वर्ग हेतु शिक्षा एवं नारी शिक्षा आदि पर विशेष पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि महिलाएं समाज का अभिन्न अंग हैं इसलिए सामाजिक कार्यों में उन्हें बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। शिविर के बौद्धिक सत्र में डा अमित कुमार जी ने सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए यातायात नियमों से सभी स्वयंसेवकों को अवगत कराया। तत्पशचात सांस्कृतिक कार्यकम भजन संध्या, देशभक्ति गीत एवं लोक गीत आदि के साथ सम्पन्न हुआ। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से अन्तिम सत्र का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शिल्पी सिंह, डा सुनील कुमार, डा अनामिका सक्सेना, डा महेश कुमार, डा प्रियांशु गुप्ता आदि के अतिरिक्त छात्र सूर्यकान्त,सुमित,अरुण सूर्यवंशी, अंबुज, दीक्षित, रोशनी, प्रियांशु कटियार, अमित, प्रियांशु, अंकित, अंजली, पूजा, स्नेहलता, शिवानी,शिखा, अमृता, अनुरुद्ध, कौस्तुभ, गौरव, लालू, सत्यम, विनय, कृष्कांत, अंशी, शिखा, सत्यम, शिवि, लालजीत, अमित, पूजा, वैभव, राज, हिमांशु, अंकित, लालू, मैनुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *