फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सूबे में चल रही बिद्युत कर्मियों की हड़ताल के दौरान एसएसओ से लेखपाल का विवाद हो गया। आरोप है कि लेखपाल ने एसएसओ के जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। एसएसओ ने लेखपाल के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी।
भोलेपुर के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ राम पुत्र सुरेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें पीड़ित एसएसओ ने कहा कि वह विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात था। उसी दौरान गौरव अग्निहोत्री जिन्होंने खुद को लेखपाल बताया। जब उनसे चार्ज लेने को कहा तो वह विवाद करने लगे। उन्होंने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। एसएसओ ने मोबाइल तोड़ देने का आरोप भी लगाया। एसएसओ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
