मोटे अनाज के रूप में मनाया गया तीन दिवसीय कार्यक्रम, फर्रूखाबाद महोत्सव में हुआ सम्पन्न
फर्रूखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सरकार द्वारा मनाये जाने बाले संयुक्त राष्ट्रसंघ वर्ष 2023 को मोटे राशन के रूप में मनाया ईट राइट मिलेट्स के तीन दिवस कार्यक्रम के तहत आज अन्तिम दिन आयोजन फर्रूखाबाद महोत्सव में सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर नागरिकों को जागरूक करने के लिए आयोजित रैली को जिलाधिकारी फर्रूखाबाद व अन्य अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर के मुख्य मार्गों से होती हुयी क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज मैदंान में जाकर समाप्त हुयी।
बीते दो दिनों से सरकार द्वारा मोटे अनाज के रूप मनाये जाने बाले संयुक्त राष्ट्र संघ 2023 को मोटे राशन के रूप में मनाया जा रहा है। इसके चलते आज अन्तिम दिन एक जागरूकता रैली को जिलाधिकारी फर्रूखाबाद ने आवास विकास फर्रूखाबाद से हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया। इस रैली में 12 यूपी वटालियन के एएनओ अवधेश सिंह पी खोजी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने वैनर लेकर लोगों को जागरूक करते हुए यह बताया कि जिन अनाजों में अधिकत सुगर की मात्रा होती है, उसे हम मिलेट्स के तहत कम कर सकते है।
इस अवसर पर फर्रूखाबाद महोत्सव में आयोजित हुए इस मेले को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी फर्रूखाबाद ने यहां आये लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य एवं खान पान का ध्यान रखते हुए ऐसे खाद्यों का सेवन करना चाहिए जिससे हम कम बीमार पड़े। ऐसे में हमें संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मनाये जाने बाले मोटे अनाजों का सेवन एवं किसान भाईयों को इसका उत्पादन करना चाहिए। इस मौके पर आयोजित हुयी कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने बालों को भी पुरूस्कार प्रदान कर उनका मनोबल वढ़ाया गया।
आयोजित मिलेट्स भोज प्रतियोगिता के अवसर पर बनाये गये भिन्न भिन्न मक्का, बाजरा आदि के व्यंजनों का जायका भी चखा, अव्वल आने बालों प्रतियोगितों को पुस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के बाद शाम को ईट राइट एवं मिलेट्स के बैनर तले एक संघोष्ठि का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला के तमाम अलाअधिकारी, प्रतिभागी तामम लोेग मौजूद रहे।