मातृ मृत्यु को कम करने में अभियान की है अहम भूमिका सीएमओ
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 2022-23 में उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों के लिए “आई प्लेज फॉर 9 अचीवर अवॉर्ड्स” से नवाजा गया |
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एक ऐसा अभियान है जिसमें गर्भवती महिला और उसके अजन्में शिशु के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है कि कहीं उनके स्वास्थ्य में कोई कमी तो नहीं है |
सीएमओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है | इससे सुरक्षित प्रसव की संभावनाएं रहती हैं और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं। साथ ही कहा कि यह मातृ मृत्यु दर को कम करने में अहम भूमिका निभाता है l इस अभियान के द्वारा हम जान पाते हैं कि किस गर्भवती महिला को किस तरह के इलाज की जरुरत है l
सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा आप सभी भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है जिसमें लक्षित द्वितीय व तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक ,एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गुणवत्ता परक जांच की जाती है। यह जांचें निशुल्क की जाती है। जोखिम युक्त महिलाओं की पहचान कर उनका समुचित प्रबंधन किया जाता है ।इस दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद के सभी 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 4 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज मिलाकर कुल 13 स्वास्थ्य इकाईयों पर सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जा रहा है।
साथ ही कहा कि माह की 24 तारीख़ को जिले के चार फर्स्ट रेफरल यूनिट डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल महिला, सीएचसी कमालगंज, राजेपुर और कायमगंज में विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है l
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23,482 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई जिसमें से 3943 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम गर्भवस्था की मिली जिसमें से 2779 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराया गया |
अतुल गुप्ता ने बताया कि एचआरपी महिला के फालोअप के लिए प्रथम पुरस्कार डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्साल्य महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, दूसरा एमओआईसी कायमगंज डॉ सरवर और तीसरा एमओआईसी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी सीएचसी राजेपुर को दिया गया | गर्भवती महिला की गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जाँच के लिए प्रथम पुरुस्कार डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, दूसरा सीएचसी कायमगंज के एमओआईसी डॉ सरवर इकबाल और तीसरा नवाबगंज के डॉ लोकेश शर्मा को दिया गया | गर्भवती महिला की जाँच और काउंसिलिंग के लिए सीएचसी कायमगंज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मधु अग्रवाल को प्रथम, कमालगंज से डॉ कृतिका को दूसरा और अर्बन पीएचसी की डॉ श्वेता सिंह को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |
अतुल गुप्ता ने बताया कि आयरन सुक्रोज देने में सीएचसी कायमगंज की स्टाफ नर्स रोनिता लाल को प्रथम, शमसाबाद की अनीता को दूसरा और मोहम्दाबाद की मोना सिंह को तीसरा पुरुस्कार दिया गया | काउंसलिंग और प्रसवपूर्व जाँच के लिए सीएचसी बरौन की एएनएम पूजा गुप्ता को प्रथम, कमालगंज की सरिता को दूसरा और नवाबगंज की एएनएम रीना को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |
इसके अलावा जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्त्ता जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधिक प्रसव कराने और एचआरपी महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच कराने में अर्बन पीएचसी भोलेपुर की आशा सरिता सागर को प्रथम, कायमगंज की रेखा को दूसरा और नवाबगंज की आशा पूजा को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया |
अतुल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिए बीपीएम राजेपुर रोहित सिंह को प्रथम, नवाबगंज से पियूष पवन को दूसरे और कमालगंज की बीपीएम ज्योति को तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l साथ ही बीसीपीएम कायमगंज विनय मिश्र को प्रथम, बरौन से विनीता सिंह को दूसरा और कमालगंज से हिरदेश कुमारी तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l
इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह और यूपी टीएसयू से डीएफपीएस रिजवान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।