आरपीएफ की कार्यवाही : अवैध तरीके से रेलवे टिकट बेंचने में मोहम्मद निहाल गिरफ्तार

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर अवैध तरीके से बेचने में संलिप्त टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक फर्रुखाबाद वीरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अंकुश व स्टॉफ द्वारा मुख्यालय से प्राप्त संदिग्ध आई.आर.सी.टी.सी.यूजर आई.डी.के उपयोगकर्ता को साइबर सेल फतेहगढ़ की महत्वपूर्ण मदद से ग्राम-समधन, जिला – कन्नौज स्थित “ग्राहक सेवा केंद्र“ पर छापा मारकर दुकान संचालक मोहम्मद निहाल उम्र 29 वर्ष ,पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम- समधन, थाना गुरसहायगंज, जिला कन्नौज को तीन व्यक्तिगत यूजर-आई.डी.का उपयोग कर कुल 47 टिकटों कीमत रुपए-76,388. (छियत्तर हजार, तीन सौ, अठासी रुपये) जिनमें 05 ई-टिकट कीमत रुपया 10,126. जिन पर यात्रा किया जाना शेष है को अवैध रूप से विक्रय करते पाए जाने पर कब्जा लेकर रेल सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फर्रुखाबाद में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त आई.आर.सी.टी.सी.का अधिकृत एजेंट होते हुए भी अधिक पैसे कमाने के चक्कर में निजी आई.डी. से टिकट बना कर बेच रहा था।
विदित हो कि 21 व 22 मार्च 2023 को भी दो रेलवे टिकट दलालों को रेलवे सुरक्षा बल,फर्रुखाबाद द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और अवैध टिकट एजेंटों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *