फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सख्त अभियान के तहत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह आदेश पर इंस्पेक्टर रामनिवास यादव सहित कई अन्य मामलों में मैनपुरी जेल में बंद चल रहे दुर्दांत एंव गैंस्टर अपराधी अनुपम दुबे की थाना मऊदरवाजा क्षेत्र स्थित एक और अवैध सम्पत्ति को डुगडुगी बजाकर कुर्क कर लिया गया। इसी के साथ दो अन्य की सम्पत्ति को भी कुर्क कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला अस्तबल तराई स्थित इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की हत्या सहित कई अन्य मामलों में मैनपुरी जेल में बंद चल रहे दुर्दांत एंव गैंस्टर अपराधी अनुपम दुबे की एक और अवैध सम्पत्ति बहादुरगंज तराई थाना मऊदरवाजा में करीब 59.24 वर्ग मीटर कीमत 7405000 रुपये एंव सह अभियुक्त राशिद कुरैशी पुत्र मो0 आकिल कुरैशी का आवासीय प्लाट 21.58 वर्ग मीटर कीमत 2697500 रुपये एंव एक अन्य 96.72 वर्ग मीटर कीमत 12090000 रुपये की धारा 14 (1) गिरोहबंध अधिनियम के आदेश का अनुपालन प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल एंव नायाब तहसीलदार सदर व लेखपाल की उपस्थिति डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई एंव सम्बन्धित सम्पत्ति को कुर्क कर दी गई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …