फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रयागराज हत्याकांड के बाद जिले की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। क्षेत्र में फोर्स बढ़ा दी गई है। रविवार को सुबह से ही अधिकारियों के साथ ही थानेदार व चौकी प्रभारी गश्त पर रहे। जिले में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बताते चलें कि माफिया अतीक और भाई अशरफ हत्याकांड के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, अपर जिलधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि के साथ लाल दरवाजे से फ्लेग मार्च शुरू किया। फ्लेगमार्च लाल दरवाजे से शुरू हुआ और घुमना , नेहरु रोड़, चौक, पक्का पुल, टाउन हाल तिराहा होते हुए थाना मऊदरबाजा पर समाप्त हुआ। उधर बीती रात को प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या किए जाने की खबर मिलते ही जिले के अधिकारी अलर्ट हो गए। एसएसपी ने कंट्रोल रूम में मैसेज कर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही सभी थानेदार फोर्स के साथ क्षेत्र में पहुंच गए। एसपी नें बताया कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सभी को सख्त हिदायत दी गयी है कि किसी भी प्रकार की विवादित टिप्पणी ना करें नही तो कार्यवाही होगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …