कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वैश्य समाज को किया लामबंद

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जनपद फर्रुखाबाद दौरे पर देर रात्रि भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन अग्रवाल जी के लोहाई रोड स्थित आवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता जी के समर्थन में आयोजित व्यापारी सभा में उन्होंने शहर के गणमान्य व्यापारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने शहर के व्यापारियों के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मत देने की अपील की। 10ः00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त होता है आचार संहिता को देखते हुए उन्होंने सभा को संबोधित नहीं किया लेकिन कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों से मुलाकात की।
मीडिया को संबोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सुशासन और विकास की सरकार है 2023 प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था व्यापारियों को सुरक्षित माहौल और प्रदेश का सर्वांगीण विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही सुनिश्चित है प्रदेश की जनता को सिर्फ भाजपा में ही विकास और सुशासन दिखाई देता है अन्य राजनीतिक दल जाति मजहब के आधार पर प्रदेश को बांटते आए जिसके कारण प्रदेश का विकास संभव नहीं हो सका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोक कल्याण के कार्य एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में सुशासन और विकास की बह रही अविरल धारा में प्रदेश दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है गुंडों माफियाओं और अराजक तत्वों का प्रदेश में कोई स्थान नहीं है उत्तर प्रदेश की पहचान जोकि माफियाओं गुंडों और अराजक तत्वों की शरण स्थली हुआ करती थी वर्तमान में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सुशासन और विकास के रास्ते पर अग्रसर है चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था एवं विकास अब उत्तर प्रदेश की पहचान हो गई है उन्होंने कहा फर्रुखाबाद से उनका विशेष लगाओ वह जब-जब फर्रुखाबाद पहुंचते हैं तो पुराने संबंध और मजबूत होते फर्रुखाबाद में भाजपा ने जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की माता सुषमा गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है व्यापारियों से अपील है सुरक्षित और बेहतर माहौल के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिता कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें। जनपद की सात नगर पंचायत और दो नगर पालिकाओं में भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को भी उन्होंने जिताने की अपील की।
इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी वरिष्ठ व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता रजनीकांत गुप्ता पूर्व सभासद अनुपम रस्तोगी, भाजपा नेता विश्वास गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय परिषद की सदस्य डॉ रजनी सरीन,कोल्ड स्टोरेज मालिक मनोज उर्फ पप्पू रस्तोगी, बॉबी गुप्ता ,भाजपा मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ,भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता,सर्वेश अग्रवाल संजय उर्फ संजू रस्तोगी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *