‘‘छह रिटायर्ड अफसरों से भी संपर्क करेगी जांच एजेंसी’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) संजय शेरपुरिया को लेकर पुलिस-एसटीएफ की टीम शनिवार को दिल्ली पहुंची। यहां उसके ठिकाने पर ले जाकर कई घंटे पूछताछ की। ईडी के अफसरों ने भी पूछताछ की। वह सवालों के जवाब देने से कतराता रहा। अधिकतर जवाब नहीं में दिए। टीम ने कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। जांच टीम अब उन रिटायर्ड अफसरों से भी पूछताछ करेगी जो शेरपुरिया की संस्था से जुड़े हैं। इसमें देश की एक शीर्ष जांच एजेंसी के रिटायर्ड अफसर भी शामिल हैं।
संजय के खिलाफ पुलिस, एसटीएफ और ईडी तीनों अलग-अलग तफ्तीश कर साक्ष्य जुटा रही हैं। दिल्ली पहुंची टीम उसे राइडिंग क्लब के उस आवास पर ले गई जहां वह अवैध कब्जा कर रह रहा था। सबसे लंबी पूछताछ ईडी ने की। सूत्रों के मुताबिक करीब 12 बड़े अफसरों से उसके संपर्क उजागर हुए हैं। इन सभी से किस तरह का संपर्क रहा, कैसे लेनदेन किए गए, जैसे सवाल पूछे गए। वह खुद को सही बताता रहा। ये भी दावा किया कि पूरा लेनदेन जो किया गया, उसके एवज में करोड़ों रुपये टैक्स भी उसने दिया है।
शेरपुरिया की संस्था यूथ रूरल इंटरप्रेन्योर फाउंडेशन की एडवाइजरी बोर्ड में छह सदस्य हैं। इसमें रिटायर्ड आईपीएस व सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। एक रिटायर्ड अफसर का बेटा उसके कारोबार में भी साझीदार रहा है। एक अफसर देश के एक राज्य के डीजीपी भी रहे हैं। ये भी शेरपुरिया के संपर्क में हैं, इसकी पुष्टि हुई है। इसलिए इन सभी से एजेंसी पूछताछ करेगी और खातों का विवरण भी खंगालेगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …