फर्रुखाबाद नगर पालिका : बसपा अपने प्रतिद्वंदी सपा से 464 वोटों से आगे,भाजपा तीसरे पर

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद नगर पालिका के लिए हुए मतदान की आज मतगणना हो रही है सबसे पहले प्रथम राउंड की मतगणना चल रही है जिसमें बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल 5603 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी से 464 मतों से आगे चल रही है जबकि भाजपा प्रत्याशी 4881 मत पाकर तीसरे नंबर पर है।

Check Also

संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन? 

संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *