कटिया चेकिंग कर रहे विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर पीटने में सभासद सहित दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कटिया चेकिंग करने गयी विद्युत कर्मियों की टीम को बंधक बनाकर मारपीट की गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभासद सहित 15 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। शनिवार को पुलिस नें आरोपी सभासद सहित दो को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिये चालान कर दिया।
जसमई विद्युत् उप उपकेन्द्र के अवर अभियंता हरिओम सिंह ने एफआईआर दर्ज करायी। जिसमें कहा कि उन्हें सूचना मिली कि सभासद नौशाद के मोहल्ले करामत खां में विद्युत चोरी प्रतिदिन होती है। जिसकी सूचना पर जेई के साथ निविदा कर्मी अमर जीत, यस कुमार, गौतम, गौरव पाठक के साथ ही मोहल्ले में हो रही विद्युत् चेकिंग के लिए गये। तभी सभासद नौशाद उनका पुत्र फैज, फैजल के साथ ही फरहान, पप्पू, शमीम, बाबा रिजवान, के साथ ही प्रवेश कुमार पुत्र मो. सलीम व 5-6 अज्ञात लोग आ गये उन्होंने जेई हरिओम व साथी विद्युत् कर्मियों को कमरे में बंधक बनाकर धुन दिया। जेई का मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपी नौशाद नें उनके ऊपर फायर कर सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिये। पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले राहुल गांधी

‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जिन्दा होती तो ऐसे आतंकी हमले नहीं होते : शुभम द्विवेदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *