बरेली । (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जततनगर मंडल पर ‘‘अन्र्तराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस‘‘ के अन्तर्गत मंडल के रुद्रपुर सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, काशीपुर, बरेली सिटी, पीलीभीत, लालकुआं, इज्जतनगर सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वृहद स्तर पर मनाया गया। संरक्षा सलाहकारों, रेल कर्मियों, सिविल डिफेंस एवं स्काउट गाइड के सदस्यों ने साथ मिलकर समपारों पर सड़क उपयोगकत्र्ताओं को पम्फलेट्स, हैण्डबिल्स एवं उनकी गाड़ियों पर लगाये जाने वाले स्टीकर्स आदि का वितरण कर जागरूक किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एवं गाइड के स्वंय सेवकों द्वारा मंडल के विभिन्न समपारों पर नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से भी जनमानस को जागरूक कर समपार उपयोगकर्ताओं को बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में गहनता से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर इज्जतनगर-दोहना रेल खंड पर स्थित समपार संख्या 237/बी (वर्कशाप फाटक) पर भी भव्य जागरुकता अभियान का आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू सहित शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक सुश्री रेखा यादव ने बताया कि मण्डल के समस्त अमानवित समपारों को मानवित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मण्डल पर कुल 455 समपार हैं, जोकि मानवित हैं। 235 समपारों इंटरलाॅक किया जा चुका है। 23 सड़क उपरिगामी पुल तथा 156 अंडर पास बनाये गये हैं। साथ ही जन संचार के विभिन्न माध्यमों से संरक्षा जागरूकता के संबंध में व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विस्तार से इसकी जानकारी प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को दी।