भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

‘‘पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से आरोपियों को पकड़ा’’

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है, इन युवकों के नाम लविश, आकाश और पोपट हैं। यह तीनों युवक रणखंडी गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है। अब इनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले को लेकर खुलासे कर सकती है।
बता दें कि भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर कार सवार युवकों ने देवबंद में जानलेवा हमला किया था। इस हमले के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था, इसके साथ ही पुलिस ने जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई कार को मिरगपुर गांव से बरामद किया। पुलिस ने जिस कार को बरामद किया उस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 70 डी 0278 है। इस हमले को लेकर सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा था कि यह घटना देवबंद पुलिस थाना क्षेत्र में यूनियन सर्किल के पास शाम करीब पांच बजे हुई। पुलिस की टीम और चंद्रशेखर के समर्थकों ने उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। टाडा ने कहा कि घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और प्रारंभिक जांच के मुताबिक, आजाद के वाहन पर चार गोलियां चलाई गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर चार से पांच की संख्या में थे। हालांकि इस हमले में घायल हुए चंद्रशेखर इस समय ठीक हैं और उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए अपने समर्थकों को शांत रहने की सलाह दी। इसके साथ ही भीम आर्मी चीफ ने कहा कि उन्होंने इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं की थी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *