फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) चोरी कर भरण पोषण करने वाले तीन अभियुक्तों को आज शहर कोतवाली पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध तंमचा के साथ चोरी का माल बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार आज शहर कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों शहर कोतवाली के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खां निवासी मोअज्जम पुत्र नशरत एंव आदित्य कठेरिया पुत्र रमेश चन्द्र कठेरिया को दूल्हे शाह की मजार मोहल्ला सलावत खां से गिरफ्तार किया है जबकि थाना मऊदरवाजा के गढ़िया कॉशीराम कॉलोनी ब्लाक नं32 निवासी सुमित पुत्र राजू को डीपीवीपी फील्ड के गेट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 अवैध तंमचा,1 जिंदा कारतूस 315 बोर के अन्य वस्तुयें बरामद हुई है। पूछताछ में चोरों ने बताया कि चोरी कर परिवार का भरण पोषण करते है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …