कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में हुए हत्याकांड में एसपी ने दिखाई सख्ती : चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम सरह में हुए दोहरे हत्याकांड में चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलम्बित कर दिया हैं।
बताते चलें कि कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम सरह में बीते 23 जुलाई को 70 वर्षीय ब्रजनंन्दन शुक्ला व उनके 23 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी शुक्ला, 24 वर्षीय चन्दन शुक्ला के साथ मारपीट कर फायरिंग की गयी। जिसमें ब्रजनंन्दन शुक्ला व उनके पुत्र चन्दन की हालत गम्भीर थी। ब्रजनंन्दन शुक्ला की घटना के दिन ही उपचार के दौरान मौत हो गयी थी, जबकि उनके पुत्र चन्दन की हालत गम्भीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया था। उसका कानपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। पिता की मौत के 6 दिन बाद जबान पुत्र की मौत हो जाने का गम परिजनों के ऊपर कहर बनकर गिरा है। चन्दन की मौत की खबर के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कार्यवाही करते हुए पूरे मामले में लापरवाही का दोषी पाते हुए सरह चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह व कांस्टेबल जयवेन्द्र सिंह चौहान को देर रात लाइन हाजिर कर दिया। मृतक चन्दन के भाई त्रिपुरारी शुक्ला ने घटना वाले दिन से ही कई आरोप लगायें थे कि कई बार पुलिस चौकी पर शिकायत की लेकिन चौकी प्रभारी ने कोई प्रभावी कार्यवाही नही की।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *