फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कस्बा राजेपुर के विकासखंड के सभागार में शिविर लगाकर महिला साक्षरता जागरूकता मिशन को आगे बढ़ाया गया। अध्यक्ष के रूप में जज अश्विनी कुमार मौके पर मौजूद रहे। संचालन खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता ने किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, तहसीलदार कर्मवीर सिं,ह एसआई इला सिंह, डॉ प्रमित राजपूत, एडवोकेट ओम प्रकाश रघुवीर, उमा मिश्रा सोनी बुध शिवम दिक्षित संजय दीक्षित सुबोध कुमार आदि लोग मौजूद रहे। 2 सैकड़ा के करीब महिलाएं भी उपस्थित थी जिसमें आंगनबाड़ी समूह एवं स्वास्थ्य केंद्र से आई हुई थी कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रही कानून के रखवाले की मौजूदगी में समान नागरिकता के अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि अनुच्छेद 14 से लेकर 32 तक समानता का अधिकार स्वतंत्रता कार्यकाल शोषण के विरुद्ध धार्मिक स्वतंत्रता सांस्कृतिक व शिक्षा एवं संवैधानिक अधिकारों का अधिकार बताया गया महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि वह घरेलू हिंसा का शिकार ना हो कानून व्यवस्था के अंतर्गत रहते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करें अपने बच्चों को पढ़ाएं उन्हें शिक्षित करें जो महिलाएं गर्भवती हैं उनका ध्यान रखा जाए। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी उन तक पहुंचे और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर जानकारी दें आंगनबाड़ी एवं समूह में कार्य कर रही कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर इन अधिकारों के बारे में जानकारी देनी चाहिए जिससे समान रूप से सभी को अपने अधिकारों की जानकारी हो और वह स्वतंत्र रूप से जीवन जी सकें 1 घंटे तक चले शिविर में कानून व्यवस्था को लेकर ऐसी ही अनेकों जानकारियां दी गई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …