‘‘सीओ सोहराब आलम को सिल्बर सहित 29 पुलिस कर्मियों को मिला पदक’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कर्ष्ट कार्य करने वाले एसपी विकास कुमार सहित 29 पुलिस कर्मियों को पदक दिया गया है।
यूपी के महा निदेशक लखनऊ व गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा एसपी विकास कुमार को गोल्ड (शौर्य) पदक, सीओ कायमगंज सोहराब आलम, निरीक्षक रामकरन सिंह,कायमगंज कोतवाल के निरीक्षक जयप्रकाश पाल, प्रभारी सर्विलांस सेल जगदीश भाटी, आरक्षी संदीप राव को सिल्बर प्रशांसा चिन्ह दिया गया है। थाना मेरापुर के सिपाही नवनीत को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक दिया गया। इसके साथ ही गृहमंत्रालय भारत सरकार की तरफ से कायमगंज में तैनात निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, पुलिस लाइन में तैनात दारोगा हरिओम शर्मा, मोहम्मदाबाद उप कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, यातायात दारोगा सरदार सिंह, सिपाही उमाशंकर चतुर्वेदी, सीओ मोहम्मदाबाद कार्यालय सिपाही गंभीर सिंह, सिपाही बेंचेलाल, एसपी आफिस में तैनात महिला सिपाही अनीता कुमारी ,कायमगंज सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही विशम्भर दयाल, पुलिस लाइन में तैनात शहीद कुमार, अशोक कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया।
प्रतिसार निरीक्षक अविचल पाण्डेय, दारोगा भूपेन्द्र सिंह , सिपाही प्रवीण कुमार, तेजपाल, अनिरुद्ध सिंह, कोमल, करन यादव व यातायात पुलिस में सिपाही अजीत कुमार को उत्कर्ष सेवा पदक दिया गया है।