फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) स्नातन धर्म में भाई -बहन के प्यार में जोड़ बनाये रखने हेतु वैदिक काल से ही हर वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार बहन द्वारा भाई को रक्षक सूत्र बांध कर एंव मिष्ठान खिलाकर हर घर में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज स्थित विख्यात एसबी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। जिसमें राखी मेकिंग कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया।
जानकारी देदें कि कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में राखी मेकिंग कम्पटीशन व रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षाेलास के साथ मनाया गया। जहां छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर बहन और भाई के अटूट रिश्ते की डोर को मजबूत किया। साथ ही राखी मेकिंग कंपटीशन में हिस्सा लेकर प्रतिभा दिखाई। कम्पटीशन में आनंद राजपूत प्रथम कक्षा 5, महिमा शर्मा कक्षा 6 द्वितीय , कोमल कक्षा 6 तृतीय रहे। इस अवसर पर विद्यालय संचालिका स्नेहा यादव एंव विवेक यादव के साथ समस्त टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …