फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आईटीआई चौकी इंचार्ज से अभद्रता मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विकास कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित कर रखा था। जिसके चलते बीते दिनों दो आरोपियों ने थाना कादरीगेट में सरेंडर कर दिया था।
बताते चलें कि आज आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह से अभद्रता करने वाले ईनामी एंव मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी नारायनपुर थाना कादरीगेट व उसका साथी 15 हजार का ईनामी अमित ठाकुर पुत्र रघुपाल सिंह निवासी भुवनपुर ताजपुर थाना अमृतपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Good content