लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आज के दिन स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। खास दिन पर गुरुजनों को छात्र शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। शिक्षक दिवस का छात्रों में जबरदस्त उत्साह है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले 94 शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दो साल पहले की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रश्न मेरे सामने आया था, तब मैंने कार्यक्रम को रद्द करवा दिया। कार्यक्रम को रद्द करवाने का कारण सम्मान पाने वाले शिक्षकों की सूची थी। सूची में ऐसे शिक्षकों का नाम शामिल था जिन्होंने स्कूलों में कभी पढ़ाया ही नहीं था। मैंने पूछा कि कभी स्कूल नहीं जाने वाले शिक्षकों का नाम सूची में क्यों है, मैं रोजाना उनको इधर-उधर घूमते हुए देखता हूं. स्कूल कभी जाते ही नहीं हैं। ऐसे लोग बुनियाद को मजबूत करने के बजाय खोखला करने करने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने स्कूल नहीं जाने वाले शिक्षकों के नामों पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सूची को सुधारने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी। उन्होंने सम्मान पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में बेसिक शिक्षा परिषद के 75 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 19 शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों का व्यक्तित्व दूसरे लोगों के लिए प्रेरणादायी बना। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने में प्रसन्नता हो रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …