कोलकाता।(आवाज न्यूज ब्यूरो) निर्वाचन आयोग के दो वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्तों धर्मेंद्र शर्मा और नितेश कुमार व्यास ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब के साथ मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण और राज्य में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समीक्षा बैठक में कई जिलों के जिला मजिस्ट्रेट और अन्य नियुक्त चुनाव अधिकारी भी भाग ले रहे हैं।
अगले साल 42 सीटों वाले संसदीय चुनावों के लिए इस तरह की पहली समीक्षा बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण, नए मतदाताओं के नाम शामिल करने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने और जाली ईपीआईसी (मतदाता) कार्डों को रद्द करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आने वाले ईसीआई अधिकारियों से आगामी चुनावों के सुरक्षा पहलुओं पर प्रत्यक्ष रिपोर्ट प्राप्त करने और हाल ही में पांच सितंबर को हुए धुपगुड़ी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ इस साल के पंचायत चुनावों की भी समीक्षा करने की उम्मीद है, जो हिंसा और राज्य भर में सैकड़ों लोगों की मौतों के बीच आयोजित किए गए थे। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की मांगों के साथ-साथ इस्तेमाल की गई ईवीएम की स्थिति भी जानने का प्रयास किया गया।
Check Also
कन्नौज : पुलिस ने नवाब सिंह की मिल्कियत चन्दन होटल सील किया
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यरो) जनपद कन्नौज पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के …