‘‘सीएम योगी को पत्र लिखकर की थी शिकायत’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर उपभोक्ता से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। उपभोक्ता ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में कमेटी का गठन कर जांच करवाई जा रही है।
मोहनलालगंज के अमेठी उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी पर एक उपभोक्ता ने बिजली कनेक्शन देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उपभोक्ता का कहना है कि उससे रिश्वत मांगी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उपभोक्ता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। उपभोक्ता ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से भी वसूली की ऑडियो के साथ अवर अभियंता की शिकायत की थी।