केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं बनाई : प्रकाश पाल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चलाए जा रहे हैं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की समीक्षा की एवं 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर कार्य योजना बताई। बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम की बैठक के उपरांत क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कार्यालय का निरीक्षण किया।
बैठक में मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इन वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं बनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पी हैं उन्होंने अपने जन्मदिन एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशभर के शिल्पकारों, कारीगरों, मजदूर को नई योजना से जोड़ने का कार्य किया। भारत के कुटीर उद्योग के सम्मान को वापस दिलाने के लिए सभी विश्वकर्मा भाइयों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जो भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था उस भारत पर विदेशी आक्रांताओं के द्वारा कई बार हमला किया गया देश की आजादी के बाद कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार बनी लेकिन कई वर्षों तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की गलत नीतियों एवं विभाजनकारी नीतियों से देश को कई परिणाम भुगतने पड़े 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया जिसके अंतर्गत गरीब को पक्का मकान शौचालय बिजली स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर कार्य शुरू हुआ आज भारत के प्रत्येक नागरिक तक डिजिटल व्यवस्था के माध्यम से सरकारी सुविधा पहुंचाई जा रही है देश के 33 करोड़ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया जिसके लक्ष्य को 60 करोड़ किया जाएगा भाजपा के पास कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा संगठन है भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक व लोकतांत्रिक पार्टी है जो विचारधारा पर आधारित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए संगठन के सभी मोर्चा द्वारा विभिन्न विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रम किए गए 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा बूथ की नई कमेटी के साथ चुनावी रण में उतरेगी जिसके लिए संगठन ने बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया। पार्टी के बूथ के संगठन को दुरुस्त करने के लिए तीन बैठक आयोजित होगी पहली बैठक मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी दूसरी बैठक शक्ति केंद्र संयोजक एवं शक्ति केंद्र प्रभारी एवं तीसरी बैठक बूथ अध्यक्ष की होगी। सभी मंडलों में प्रवासी कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई है जो मंडलों में पहुंचकर बूथ संरचना को गति देने का कार्य करेंगे। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क करके विपक्ष के द्वारा फैलाई जा रहे भ्रम जाल को भी तोड़ना है विपक्ष जाति और धर्म के आधार पर जनमानस को भ्रमित कर रहा है पार्टी ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान से जुड़ने के लिए कहा है इसमें कार्यकर्ता अनुसूचित बस्ती में जाकर जनसंपर्क अभियान करेंगे 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बूथों पर गोष्ठी का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा प्रवासी कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय से की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए इन सभी कार्यक्रमों से पार्टी कार्यकर्ता जुड़े।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया प्रांतीय नेतृत्व ने बूथ सशक्तिकरण अभियान को गति देने के लिए प्रवासी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है। सभी मंडल अध्यक्ष इस बात पर विशेष ध्यान दें की बूथ की बनने वाली नई कमेटी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मौका मिले सक्रिय कार्यकर्ताओं से परिपूर्ण नई कमेटी ही 2024 के लोकसभा चुनाव में कार्य करेगी नई कमेटी का सत्यापन एवं मूल्यांकन प्रांतीय नेतृत्व द्वारा किया जाएगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुनील रावत ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ रजनी सरीन पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव भोजपुरी विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य पूर्व विधायक मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *