फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडब्लू वाहन द्वारा जनपद में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एफएसडीए के अधिकारियों ने छापेमारी कर नमूने जांच।
जानकारी देदें कि एफएसडब्लू वाहन द्वारा जनपद में चलाये गये छापेमारी अभियान के अंतर्गत 29 नमूने जांचे गये। जहां 4 नमूने फेल आये है जिनमें सनी धनिया का नमूना फेल आया,धीरेन्द्र कुमार एंव राजीव की लाल मिर्च फेल पाई गई। नितिन का पेड़ा फेल पाया गया।
