फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ पूर्वाेत्तर रेलवे पर मनाया जा रहा है । इस उपलक्ष्य में इज्जतनगर मंडल पर ई.एन.एच.एम. विभाग द्वारा आज बारहवें दिन ‘‘स्वच्छ जलाशय एवं पार्क दिवस‘‘ थीम के अन्तर्गत फर्रुखाबाद,बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, रामनगर, काशाीपुर, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, टनकपुर, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी एवं कन्नौज आदि सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रनिंग रुम्स, लाबियों में उपलब्ध जलापूर्ति एवं पार्क की साफ-सफाई की गई। रेल कर्मचारियों के बच्चों के मनोरंजन के लिए रेलवे कालोनियों में उपलब्ध कराये गये पार्कों का वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा गहन निरीक्षण किया गया तथा पार्कों की सूरत बदलने के लिए कारगर उपाय किये गये ताकि बच्चों को पार्कों में खेलने के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो। साथ ही आज दूसरे दिन भी रेलवे स्टेशनों पर पानी का नमूना लेकर उसमें क्लोरीन की मात्रा नाप कर जल की शुद्धता की जाँच की गई। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक एवं कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल रेलवे चिकित्सालय इज्जतनगर डा. मनोहर कुमार ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन का गहन स्वच्छता निरीक्षण करते हुए जलापूर्ति श्रोतों एवं पार्काे में स्वच्छता के उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए संबंधित पर्यवेक्षकों एवं रेल कर्मचारियों को महत्वपूर्ण सुझाव देकर उपयुक्त कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ट्रेन सेट), सीबीगंज श्री एच.पी. गौतम ने हल्द्वानी एवं काठगोदाम रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर कालोनी एवं स्कूलों का गहन निरीक्षण कर स्वच्छता सुनिश्चित की।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …