भाजपा का संगठन कार्यकर्ताओं पर आधारित : सांसद मुकेश राजपूत

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बृहस्पतिवार को कंपिल अटेना मार्ग पर व्यापारी नेता ऋषभ गुप्ता के आवास पर भाजपा के पुनः नियुक्त जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत मौजूद रहे।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा संगठन का कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता ही पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचना है विषम से विषम परिस्थितियों में भी पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करते हैं। भाजपा का संगठन कार्यकर्ताओं पर आधारित है जनसंघ से लेकर भाजपा के निर्माण तक महापुरुषों और लाखों कार्यकर्ताओं ने अपना बलिदान दिया पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को लेकर पार्टी आगे बढ़ी और आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ देश को एक मजबूत नेतृत्व देने का कार्य किया 2014 के पहले का भारत आतंकवाद भ्रष्टाचार तुष्टिकरण जैसे मुद्दों से भरा हुआ था मोदी के नेतृत्व में आज का भारत विश्व पटल पर सबसे मजबूत दिखाई दे रहा है ह20 के का नेतृत्व करके भारत ने विश्व में अपना डंका बजा दिया ऐसे मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और विस्तारवादी नीतियों को खुली चुनौती दी है भारत को और मजबूत करने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार बनना जरूरी है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचकर पार्टी की रीति व नीति को जन-जन तक पहुंचना है पार्टी ने निर्णय किया है पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि अनुसूचित वर्ग की बस्तियों में पहुंचेगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा संगठन के कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी ने 2014 व 2019 लोकसभा एवं 2017 व 2022 विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की जिले में पार्टी निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अथक मेहनत और परिश्रम करने वाले प्रत्येक प्रतिभाशाली कार्यकर्ता को संगठन आगे बढ़ने का अवसर देता है 2024 का लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है हम अपनी नीतियों एवं कार्यों से एकजुट हुए विपक्ष को हारने का कार्य करेंगे विपक्ष का एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना लेकिन विपक्ष के पास भारत को शीर्ष पर पहुंचने की कोई नीति नहीं है। कार्यकर्ता अनुशासित एवं एकजुट होकर संपूर्ण विपक्ष को सबक सिखाने का कार्य करें।
कायमगंज ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे ने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार ने साफ नीति और नीयत से कार्य किया देश की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास शौचालय सौभाग्य योजना शिक्षा योजना का लाभ मिल रहा है।
इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक निशांत गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन सिंह चौहान ने की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता उद्योगपति पुखराज डागा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनु चतुर्वेदी लालाराम शाक्य नंदराम कुशवाहा जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित स्वदेश राजपूत आदेश वर्मा पहलवान गुप्ता अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष हसनैन खान धीरज कुशवाहा विवेक चौहान शाहाना बेबी शिवम सोनी नवनीत पांडे आलोक राजपूत कृष्ण मुरारी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *