निःशुल्क दिव्यांग शिविर राजपूत रेजिमेंट के बिग्रेडियर ने किया शुभारम्भ

कृत्रिम उपकरण पाकर खिले दिव्यागों के चेहरे

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसएन साध ट्रस्ट के बैनर तले नाला मछरट्टा स्थित ऐने केपी कालेज के सामने तीन दिवसीय आयोजित निःशुल्क दिव्यांग शिविर में राजपूत रेजिमेंट के बिग्रेडियर एच,एस सन्धु सेवा इण्टरनेशनल के क्वार्डीनेटर एंव एआरएसपी के संगठन मंत्री श्याम पाण्डेय ने शिविर का उदघाटन कर दिव्यांगों को लाभ पहुंचाया।
डा0 रजनी सरीन ने बताया कि ईएनटी के डाक्टर शिखर सक्सेना अपनी टीम के साथ दिव्यागों को निःशुल्क दवायें एंव कान की मशीने उपलब्ध करवा रहे है। इस शिविर में जयपुर फुट नामक संस्था के 7 विशेषज्ञ अपनी सेवा दे रहे हैं। यह शिविर तीन दिवसीय है जिसकी शुरुआत हो गई। शिविर में 214 रजिस्ट्रेशन हुए है। इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगो का इलाज कराकर 40 व्हील चेयर,30 छड़ी,32 ट्राइ साइकिल,38 कैलीपर,28 कृत्रिम पैर,32 वैशाखी,11 वॉकर,62 जोड़ी जूते एंव 52 कान मशीन उपलब्ध कराये गये है।
शिविर में चमकेश साध,उदयपाल,विजय कुमार,आकाश सिंह कश्यप,आर्यन साध,विशाल अवस्थी,लकी साध,शेखर साध एंव रोविन साध सहित कई अन्य ने शिविर में सेवा दी।

Check Also

टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *