बृजेश चतुर्वेदी
तालग्राम/ कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने आज यहां कहा कि प्रदेश की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सपा जब सरकार में ही तो उसने कन्नौज में इतना बड़ा मेडिकल कॉलेज खोला लेकिन वहां पर सुविधाएं नहीं मिल रही है।
श्रीमती यादव ने आज कन्नौज में पीडीए यात्रा में नेता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो एंबुलेंस सेवा चलती थी जो घर-घर जाकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाती थी, वह ठप पड़ चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार को कई साल पूरे हो गए, केंद्र में लगभग 10 साल की सरकार और प्रदेश की लगभग 7 साल की सरकार, अब ये जनता को आकलन करना है कि सरकार ने हमें क्या दिया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का भी स्तर लगातार उत्तर प्रदेश में गिरता जा रहा है। भाजपा की सरकार नहीं चाहती है कि आपके बच्चे पढ़े, लिखे और समझदार बने।
तालग्राम तिराहे पर सांसद डिंपल यादव ने पी डी ए यात्रा को समाजवादी झंडा दिखा कर छिबरामऊ, मैनपुरी होते हुए सैफई के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मो. कलीम खान, बउअन तिवारी, पूर्व विधायक श्री अरविंदयादव,, पूर्व स्व. विधायक अनिल कुमार दोहरे के पुत्र यश कुमार दोहरे, अनिल पाल, शकील अहमद एडवोकेट ( जिला प्रवक्ता), तालग्राम चेयरमैन जानू, जिला पंचायत सदस्य रीपू आदि लोग मौजूद रहे।