गाली गलौज कर धमकी देने का भी आरोप
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित द केयर अस्पताल के संचालक के0एम0 द्विवेदी पर थाना कादरीगेट में गलत इलाज करने एंव गाली गलौज करने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मीडिया सेल से प्राप्त हुई है।
जानकारी देदें कि जनपद मैनपुरी थाना बेबर के ग्राम जसमई निवासी अजय कुमार पुत्र हरिशंकर शहर के आवास विकास स्थित द केयर अस्पताल पर आरोप लगाया है कि मै अपने भाई का इलाज कराने के लिए द केयर अस्पताल गया था,जहां उनके भाई की डाक्टर द्वारा गलत इलाज करने में मृत्यु हो गई जिसके बाद डाक्टर के0एम0 द्विवेदी और उनके 3 लोगों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में थाना कादरीगेट में मुकदमा पंजीकृत कराया।
पुलिस ने वादी श्री अजय कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम जासमई थाना बेबर जनपद मैनपुरी की सूचना पर मु0अ0सं0- 283/23 धारा- 304ए/504/506 भादवि पंजीकृत कर लिया है,जिसकी विवेचना जारी है।
Check Also
’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …