सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को केशवदेव मौर्य की नसीहत : 31 दिसंबर तक तय करें लोकसभा प्रत्याशी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच यूपी में सपा के सहयोगी महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा, कि सपा को एक महीने के अन्दर सीटों का बंटवारा करके टिकटों की घोषणा कर देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें ये भी जल्दी तय करना होगा कि सपा को ‘इंडिया’ गठबंधन में रहना है या नहीं।
केशवदेव मौर्य ने कहा, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी को जल्द ही फैसला कर लेना चाहिए कि करना क्या है? सपा को जल्द से जल्द सीट बंटवारा करके प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिए, ताकि प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र में काम करने का भरपूर समय मिल सके और वो अपने क्षेत्रों में जाकर और ज्यादा से ज्यादा लोगों को समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जोड़ सकें।
श्रीमौर्य ने कहा, बीजेपी की जमीन पहले से ही तैयार है, उनका वोटर मोदी और योगी के नाम पर ही वोट देगा, प्रत्याशी मैटर नहीं करेगा, लेकिन सपा को सोच समझकर सारे जातीय समीकरण और विकास के मुद्दे देखने होंगे। इसलिए अखिलेश यादव को ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए या 31 दिसंबर 2023 तक सारे विवाद समाप्त कर लेना चाहिए, ऐसा न होने पर समाजवादी पार्टी का नुकसान पक्का है, यूपी में कांग्रेस का कुछ नहीं है।
श्रीमौर्य ने अखिलेश यादव को विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी ने विधानसभा चुनाव-2022 में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर 125 सीट जीती हैं, मैनपुरी और घोसी उपचुनाव जीता है, जबकि उस समय अखिलेश जी पूरी तरह ओवर-कॉन्फिडेंट थे और अब पूरी तरह सतर्क और चौकन्ना हैं, इसलिए सपा को एक बार फिर छोटे दलों को साथ लेकर चाक-चौबंद रणनीति बनाकर लड़ना चाहिए, ऐसे में सपा को 40-50 लोकसभा सीट जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *