‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान : हमारा नया गठबंधन ‘पीडीए’

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी और योगी सरकार पर जोरदार हमला किया है। सपा सुप्रीमो ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तो ऐसी है कि आपकी जेब खाली करा देगी और ऊपर से लाठी पड़ेगी वो अलग। यहां बीजेपी की मनमानी चल रही है। सपा सुप्रीमो ने इस दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर कहा कि ‘पीडीए’ नया गठबंधन है।
औरैया जिले के एरवाकटरा में एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा 2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। बीजेपी की जो गारंटी हैं महंगाई बढ़ाने की गारंटी है.. बीजेपी जो गारंटी देती है वो बेरोजगारी बढ़ाने की गारंटी देती है.. जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से अन्याय हो रहा है। उसकी गारंटी है इस सड़क पर ट्रैफ़िक पुलिस से ज्यादा सांड दिखाई देंगे। गौशाला में गाय दफन है.. गंगा मइया साफ नहीं है.. बीजेपी की गारंटी है.. बिजली महंगी हो गई घर -घर बेरोजगार बैठे हैं।
तीन राज्यों में मिली बीजेपी की जीत पर भी सपा मुखिया ने बयान देते हुए कहा कि ये बीजेपी के लोगों के लिए चिंता का विषय है। बीजेपी से समीक्षा बैठक करने वाले लोग यह कह रहे हैं कि ये परिवर्तन का वोट पड़ा है। सत्ता को हटाने का वोट पड़ा है और अगर सत्ता को हटाने का वोट अगर प्रदेश लेवल पर पड़ा है तो 24 में एक बार फिर सत्ता को हटाने के लिए वोट पड़ेगा। भाजपा को ये सोचना चाहिए कि ये परिवर्तन का वोट पड़ा है और अगर परिवर्तन होगा तो दिल्ली की सरकार जाएगी।
यूपी की तर्ज पर राजस्थान में भी बाबा मुख्यमंत्री बनें, इस सवाल के जवाब में सपा मुखिया ने कहा, अच्छी बात है, लेकिन प्रदेश ठीक चले.. ऐसा न हो 46 में 56 वाली बात कही जाए और अगर पूछा जाए 46 में 56 क्यों कहा तो आज भी उसकी सूची जारी नहीं है। उत्तर प्रदेश में निवेश का बड़ा सपना दिखाया था। जमीन पर क्या पहुंचा क्या काम हुआ कुछ नहीं पता।
कांग्रेस और सपा के मध्य प्रदेश में टूटे गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश में क्या दोनों के बीच गठबंधन रहेगा, जिस पर सपा मुखिया ने कहा कि अब वह बात खत्म हो चुकी है और भविष्य में कैसे रणनीति बने, कैसे दलों को एक किया जाए.. बीजेपी का कैसे मुकाबला किया जाए। इस पर समाजवादी पार्टी के लोग काम करेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन टूटने के बाद नया गठबंधन है ‘पीडीए’ और उसे मजबूत करना है।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *